बाबा का
नाम था दादा लेखराज
हीरे परखने में सरताज
शिवबाबा ने लिया इनके शरीर का लोन
ताकि बाबा हमें बुला सके अपने स्वीट होम
बाबा का था सबसे एक समान प्यार
सबको लगता बाबा की गोद में बैठें बार बार
मीठी दृष्टि बाबा ऐसी देते
सब हल्के होकर अपना सुध बुध खो देते
बाबा ने संभाला यज्ञ का कारोबार
बेगरी पार्ट में भी रहे निश्चिन्त और निर्विकार
रूहानी स्नेह से सबको पाला
शिवबाबा का नाम किया बाला
ब्रह्मा बाबा हैं ग्रेट ग्रेट ग्रैंडफादर
रात को रखते थे सबका गेट टूगेदर
फॉलो फादर करना है
बाबा के जैसे सम्पूर्ण बनना है
जो भी उनसे मिलता
श्री कृष्ण, लक्ष्मी नारायण का साक्षात्कार होता
कदम कदम रहता बापदादा का साथ
सदा चलते लेकर हाथों में हाथ
सर पर सदा वरदानी हाथ
हर पल बापदादा हमारे साथ
बाबा हमेशा कहते गो सून कम सून
हमें बनना सोलह कला सम्पूर्ण जैसे वो फुल मून
बाबा को ज़रा भी न था देह भान
ऐसा थे आप महान
सबकी जन्म पत्री देखकर बताते
सेवा करने के लिए सदा आगे बढ़ाते
आपने इतना प्यार से संभाला है
हर पल ममता से पाला है
पाकर ओ बाबा तुम्हें लगता है
किस्मत ने हम पर सब लुटा डाला है
रूहानी जादूगर थे आप
सबको अपना बना लेते हो आप
अव्यक्त होकर भी पालना करते हो आप
पेपर आने पर अव्यक्त इशारे देते हो आप !!
वाह बाबा वाह !!