==============================================================================

AVYAKT MURLI

16 / 01 / 80

=============================================================================

16-01-1980       ओम शान्ति    अव्यक्त बापदादा       मधुबन

"ऑलमाइटी अथॉरिटी राज (योगी) सभा व लोक (पसन्द) सभा"

 

आज सारे कल्प के अन्दर सर्वश्रेष्ठ ब्राह्मणों की व राजयोगी सभा देख रहे हैं। एक तरफ है आजकल के अल्प काल के राज्य की राज्य सभा व लोक सभा। दूसरी तरफ है आलमाइटी अथॉरिटी द्वारा बनी हुई राजयोगी सभा, लोक पसन्द सभा। दोनों ही सभायें अपना-अपना कार्य कर रही हैं। हद की लोकसभा हद के लॉ एण्ड आर्डर बनाती है और लोक पसन्द ब्राह्मण सभा अविनाशी लॉ एण्ड आर्डर का राज्य बना रहे हैं। जैसे उस लोक सभा व राज्य सभा में नेतायें अपनी-अपनी अल्प बुद्धि और अल्पकाल के भिन्न-भिन्न विचार निकालते हैं वैसे ब्राह्मणों की राज्य सभा व राजयोगी सभा विश्व-कल्याण के भिन्न-भिन्न विचार निकालती रहती है। वह है स्वार्थ अर्थ और यह है विश्वकल्याण अर्थ। इसलिए ही लोक-पसन्द बनते हो। स्वार्थ है तो मन पसन्द कहेंगे और विश्व कल्याणार्थ विचार हैं तो लोक-पसन्द व प्रभुपसन्द हो जाते। कोई भी संकल्प व विचार करते हो तो पहले यह चैक करो कि यह विचार व संकल्प बाप पसन्द हैं व प्रभु-पसन्द हैं? जिससे अति स्नेह होता है तो उसकी पसन्दी सो अपनी पसन्दी होती है। जो बाप की पसन्दी वह आपकी पसन्दी और जो बाप पसन्द हो गये वह लोक पसन्द स्वत: ही बन जाते हैं। क्योंकि सारे विश्व व लोक को, जानते हुए व न जानते हुए, देखते हुए व न देखते हुए सबसे ज्यादा पसन्द कौन है? धर्मपितायें अपने धर्म की आत्माओं के प्रिय हैं लेकिन धर्म पिताओं का भी प्रिय एक ही बाप परमपिता है। इसलिए सबके मुख से समय प्रति समय भिन्न-भिन्न भाषा में एक बाप की ही पुकार निकलती है। तो जो बाप लोक पसन्द है उसको जो पसन्द होगा वह स्वत: ही लोक पसन्द हो गये। जो बाप को पसन्द वह लोक पसन्द स्वत: हो गया। अपने आप से पूछो कि मुझे लोक पसन्द सभा की टिकट मिल गई है? बाप ने चुन लिया है। अगर बाप के बने हैं, बाप ने तो स्वीकार कर लिया फिर भी बाप भी हर रोज नम्बरवार कहते हैं। कहाँ 8 की माला का पहला नम्बर और कहाँ 16 हजार की माला का लास्ट नम्बर। बच्चे तो दोनों बने लेकिन अन्तर कितना हुआ! इतना अन्तर क्यों हुआ? उसका मूल कारण?

 

एक बाप के बच्चे होते भी इतना अन्तर क्यों?

 

एक हैं विश्व-कल्याण का कार्य करने वाले और दूसरे हैं कार्य करने वालों की और कार्य की महिमा करने वाले, पहले हैं महिमा योग्य बनने वाले। एक हैं करना है, दूसरे हैं करना चाहिए, होना चाहिए, बनना चाहिए। इसलिए एक बाप के बच्चे बनकर भी कितना अन्तर रह जाता है। `चाहिए' को `है' में बदलना है। जो सदा `है, है' करता है वह हाय-हाय से छूट जाता। `चाहिए' वाले कभी बहुत उमंग में नाचते रहेंगे, कभी विघ्न में हाय-हाय करते रहेंगे। वह लोक पसन्द सभा के मेम्बर नहीं हैं। जैसे वहाँ पार्टी के मेम्बर बहुत होते हैं लेकिन सभा के मेम्बर थोड़े होते हैं। यहाँ भी ब्राह्मण परिवार के मेम्बर जरूर हैं लेकिन लोक पसन्द सभा के मेम्बर अर्थात् लॉ एण्ड आर्डर का राज्य अधिकार लेने वाले अधिकारी आत्मायें, उस लिस्ट में नहीं आयेंगे। वह हैं राज्य गद्दी के अधिकाराr और वह हैं राज्य में आने के अधिकारी। 16 हजार की माला में, राज्य में आने के अधिकारी, लेकिन राज्य सिंहासन के अधिकारी नहीं। तो लोक पसन्द सभा की टिकट बुक कर लो तो राज्य सिंहासन स्वत: ही प्राप्त होगा।

 

आज बाप-दादा अपने सर्व महान तीर्थो के चक्कर पर निकले। अब के सेवाकेन्द्र भक्ति में तीर्थ स्थान के रूप में पूजे जायेंगे। तो सभी तीर्थ स्थानों का सैर करते गंगा-जमुना-सरस्वती-गोदावरी सबको देखा, सब ज्ञान-नदियाँ अपनी- अपनी सेवा में लगी हुई थी। कहीं थोड़े बहुत वारिस देखे और कही कुछ थोड़े होवनहार वारिस भी देखे। कहाँ रायल फैमिली के अति समीप राज्य कारोबार चलाने वाले देखे। वह राज्य का हुक्म देने वाले, वह राज्य कारोबार चलाने वाले। यह मैजॉरिटी देखी। क्योंकि आजकल बापदादा चारों ओर के बच्चों की अलग- अलग प्रकार की चेकिंग और रिजल्ट देख रहे हैं। आखिर रिजल्ट अनाउन्स तो होना है ना। तो आजकल सबके पेपर्स चेक कर रहे हैं। आज बाप-दादा हरेक बच्चे के विशेष प्यूरिटी की सबजेक्ट का पेपर चेक कर रहे थे इसलिए विशेष चक्र लगाने भी गये कि हरेक ब्राह्मण बच्चे की प्यूरिटी का प्रकाश कहाँ तक विस्तार में जा रहा है अर्थात् सेवा स्थान पर हर आत्मा की प्यूरिटी का वायब्रेशन कहाँ तक पड़ता है। प्यूरिटी की परसेन्टेज छोटे बल्ब के समान है या बड़े बल्ब के समान है या सर्चलाइट के समान है, या लाइट हाउस के समान है। प्यूरिटी की पावर्स कहाँ तक वायुमण्डल को परिवर्तन कर सकती हैं - इस रिजल्ट को देखने के लिए सर्व तीर्थ स्थानों का सैर किया। तीर्थ स्थान का महत्व निमित्त बने हुए सेवाधारी सत्य तीर्थ पर है। जितना निमित्त सेवाधारी का प्रभाव होगा उतना ही चारों ओर के वायब्रेशन्स और वायुमण्डल होगा। 18 जनवरी को सबके पेपर्स की रिजल्ट सुनायेंगे। बापदादा की आज की दिनचर्या यह थी - प्यूरिटी के पेपर चेक करना। ऐसे हर स्थान की रिजल्ट देखी। आदि से लेकर अब तक प्यूरिटी का पोतामेल क्या रहा, संकल्प से लेकर स्वप्न तक सारी चैकिंग की। बापदादा अपने सहयोगीयों को जब चाहें तब इमर्ज कर लेते हैं। ट्रिब्युनल भी गाई हुई तो है। लास्ट में होगी सहयोगियों की ट्रिब्युनल। अभी तो मुरबी बच्चों व सहयोगी बच्चों के रूप में इमर्ज करते हैं। क्यों करते हैं? बापदादा भी छोटी-छोटी सभायें करते हैं ना। जैसे आप लोग कभी जोन हेड्स की मीटिंग करते हो ना। कभी सर्विसएबुल की मीटिंग करते हो, कभी सेवाधारियों की मीटिंग करते हो। बापदादा भी वहाँ ग्रुप बुलाते हैं। याद है शुरू में सुहेजों के भी ग्रुप बनाये थे। सब ग्रुप को अलग-अलग भोजन खिलाया था। अब भागवत पर आ गये। भागवत तो बड़ा लम्बा चौड़ा है। भक्ति में भी गीता से भागवत बड़ा बनाया है। गीता ज्ञान सुनने में कोई रूचि रखे न रखे लेकिन भागवत सभी सुनेंगे। तो जैसे साकार में बच्चों से स्विज मनाये ऐसे अभी भी वतन में बच्चों को इमर्ज करते रहते हैं। पेपर्स को वेरीफाय तो फिर भी बच्चों से करायेंगे क्योंकि बाप सदा बालक सो मालिक के रूप में देखते हैं। इसलिए निमित्त बने हुए बच्चों को हर कार्य में बड़ें भाई के सम्बन्ध से देखते हैं। तो भाई-भाई का मिलन कैसे होता है। भाई, भाई से वेरीफाय तो करायेंगे ना। इसलिए बाप-दादा कभी भी अकेले नहीं हैं। सदा बच्चों के साथ है। अकेले कहीं भी रह नहीं सकते। इसलिए यादगार में भी देखो पुरुषार्थी, दिलवाला मन्दिर में अकेले हैं? बच्चों के साथ हैं ना। और लास्ट की रिजल्ट विजय माला - उसमें भी अकेले नहीं हैं। कभी किसको कभी किसको सदा साथ में रखते हैं। बाप आपके सम्पूर्ण फरिश्ते रूप को इमर्ज करते हैं। वह टचिंग आपको भी आती है। रोज आती है वा कभी-कभी आती है? आप सूक्ष्मवतन को यहाँ लाते हो और बाप आपको सूक्ष्मवतन में लाते हैं। कभी बाप आपके पास आ जाते हैं कभी आपको अपने पास बुला लेते हैं। यही सारा दिन धन्धा करते हैं। कभी खेल करते और कराते हैं, कभी अपने साथ सेवा में लगाते हैं। कभी अपने साथ साक्षात्कार कराने ले जाते हैं और कभी साक्षात्कार कराने भेजते हैं। क्योंकि कोई-कोई भक्त ऐसे जिद्दी होते हैं जो अपने इष्ट देव से साक्षात्कार बिना सन्तुष्ट नहीं होते हैं। चाहे बाप भी उनके आगे प्रत्यक्ष हो जाए लेकिन वह अपने इष्ट देव को ही पसन्द करते हैं। इसलिए भिन्न-भिन्न इष्ट देव और देवियों को भक्तों के पास भेजना ही पड़ता है, और क्या करते हैं? कभीकभी विशेष स्नेही व सहयोगी बच्चों को विशेष कान में शक्ति का मन्त्र भी देते हैं। क्यों देते? क्योंकि कोई-कोई कार्य ऐसे आते हैं जिसमें विशेष आत्मायें व मुरबी बच्चे निमित्त होने के कारण हिम्मत, हुल्लास और अपनी प्राप्त हुई शक्तियों से कार्य करने के लिए आ ही जाते हैं। फिर भी कहाँ-कहाँ जैसे राकेट को बहुत ऊँचा जाना होता हे तो एक्स्ट्रा फोर्स से ऊपर चले जाते हैं। फिर निराधार हो जाते हैं। तो कहाँ-कहाँ कोई ऐसे कार्य आते हैं जहाँ सिर्फ सेकेण्ड के इशारे की आवश्यकता होती है। वह टचिंग होना अर्थात् कान में शक्ति का मन्त्र देना। अच्छा - वर्गीकरण आया है तो बाप ने भी अपना वर्गीकरण का कार्य बताया कि वतन में क्या-क्या होता है। य्ह इसलिए सुनाया क्योंकि अभी भी 18 तक अपने एडीशन पेपर तैयार कर सकते हो, कभी-कभी दोबारा भी पेपर लेते हैं ना। तो प्यूरिटी के पेपर में अभी भी एडीशन कर सकते हो तो मार्क्स जमा हो जायेगी। क्योंकि मुख्य आधार और रीयल ज्ञान की परख प्यूरिटी है। प्यूरिटी के आधार पर सहजयोग, सहज ज्ञान, और सहज धारणा व सेवा कर सकते हो। चारों ही सबजेक्ट्स का फाउण्डेशन प्यूरिटी है। इसलिए पहले यह पेपर चेक हो रहा है।

 

ऐसे हर संकल्प में प्रभु पसन्द व लोक पसन्द, हर कार्य में अधिकारी बन कर्मेन्द्रियों से कर्म कराने वाले, अर्थात् राज्य सभा के अधिकारी, सदा बाप के साथ मन और कर्म में विश्व सेवा के साथी, सदा संकल्प द्वारा वायुमण्डल को श्रेष्ठ बनाने वाले, अपने महावरदानी वृत्ति से वायब्रेशन्स फैलाने वाले - ऐसे समीप और सहयोगी बच्चों को बाप-दादा का याद प्यार और नमस्ते।

 

सफलता का आधार - निर्णय शक्ति, कन्ट्रोलिंग पॉवर

 

आफीसर्स की विशेषता जिससे अपने कार्य में सदा सफल हो सकें - वह है निर्णय शक्ति और कन्ट्रोलिंग पावर। आफीसर्स में अगर ये दो शक्तियाँ हैं तो सदा नीचे वालों को चलाने में सफल रहेंगे व कार्य में सफल रहेंगे। तो जैसे उस गवर्मेन्ट के आफीसर हो वैसे पाण्डव गवर्मेन्ट के ईश्वरीय कार्य में भी अनेक आत्माओं के कार्य के कार्यालय के आफीसर हो। वह है हद का कार्यालय और ये है बेहद का। जैसे उस गवर्मेन्ट के भिन्न-भिन्न डिपार्टमेन्टस के आफीसर हो वैसे पाण्डव गवर्मेन्ट में विश्व कल्याण के कार्य के आफीसर हो। आफीसर की क्वालिफिकेशन सुनाई - कन्ट्रोलिंग पावर और जजमेन्ट पॉवर। तो इस ईश्वरीय कार्य में भी वही सफलता मूर्त बनता है जिसमें ये दो विशेष शक्तियाँ हैं। पहले जब कोई आत्मा सम्पर्क में आती है तो जज कर सकें कि इसको किस चीज़ की जरूरत है, उसकी नब्ज द्वारा परख सकें कि इसको क्या चाहिए। और उसी चाहना के प्रमाण उसे तृप्त बना सकें। सेवा में स्वयं की कन्ट्रोलिंग पॉवर से दूसरों की सेवा के निमित्त बनो। जब दूसरों की सेवा करते हैं तो स्वयं को कन्ट्रोल करने की कन्ट्रोलिंग पॉवर के कारण दूसरे पर उस अचल स्थिति का प्रभाव पड़ता है। जैसे उस आफीसर्स की क्वालिफिकेशन है वैसे ही यहाँ भी ये क्वालिफिकेशन चाहिए। वहाँ छोटे से बड़ा, बड़े से और भी बड़ा बनना चाहते हैं। यदि गवर्मेन्ट राजी हो जाए तो गवर्नर बना देगी लेकिन यहाँ विश्व-कल्याण की सेवा में सेवाधारी बनने से विश्व के राजा बन जायेंगे। तो ये दो शक्तियाँ विशेष अपने में सदा रहनी चाहिए तो सदा सफलता है।

 

पाण्डव गवर्मेन्ट के भी ऐसे अच्छे आफीसर हो ना? विश्व-कल्याण के आफिस को ऐसे अच्छी तरह से चला रहे हो ना? आफीसर्स को भी सेवा का बहुत अच्छा चाँन्स है क्योंकि सम्पर्क में अनेक आत्मायें आती रहती हैं। सम्पर्क में आने वाली आत्माओं को ईश्वरीय सम्पर्क में लाना ये भी तो चान्स है ना। तो पाण्डव गवर्मेन्ट के सम्पर्क में कितनों को लाते हो? सम्पर्क में लाने से एक बार भी शान्ति का अनुभव किया तो बार-बार आपके गुण गायेंगे। अब प्रजा बढ़ाने का दफ्तर खोलो। जैसे वह दफ्तर सम्भालते हो वैसे यह दफ्तर सम्भालो। आप लोगों के अनुभव में भी विशेष शक्ति है। जो अनुभव सुनकर भी अनेकों को बहुत अनुभव होंगे। आजकल सुनना सुनाना है लेकिन अनुभव नहीं है। अनुभव के इच्छुक हैं। आप जितना अनुभवी होंगे उतना ही अनुभव करा सकेंगे। सभी आफीसर्स सहज योगी हो ना? या कभी सहजयोगी, कभी मुश्किल के योगी। जो सदा सहज योगी होंगे वही निरन्तर के योगी होंगे। तो ऐसे सहजयोगी हो ना?

 

लौकिक सेवा - सम्पर्क बढ़ाने की सेवा

 

जज-वकील ग्रुप - सभी सदा स्व को स्वतन्त्र करने और अनेक आत्माओं को अनेक बन्धनों से स्वतन्त्र करने की सर्विस में सदा बिजी रहते हो? सभी का जैसे लौकिक कार्य है - कहाँ भी फँसे हुए को छुड़ाने का। यह सारा ग्रुप किसी को भी छुड़ाने वाला है। ऐसे ही जन्म-जन्म के हिसाब-किताब से भी छुड़ाने वाले हो? वो तो उस गवर्मेन्ट के हिसाब से फँस जाते हैं तो छुड़ाते हो व कोई व्यक्ति विकारों के वशीभूत बुरा काम करते हैं तो छुड़ाते हो वा फँसाते हो? कभी सच कभी झूठ। यहाँ रूहानी कार्य में सदा हर आत्मा को स्वतन्त्र बनाने वाले हो, कितनी आत्माओं को स्वतन्त्र बनाया है? आज तो रिजल्ट लेने का दिन है। तो कितनों को स्वतन्त्र बनाया है? वो सेवा निमित्त मात्र ईश्वरीय सेवा के लिए करते हो। नहीं तो पाण्डव उनकी सेवा करने के लिए समय क्यों देवें। इसी सेवा से लाभ लेने के लिए गुप्त सेवाधारी बनकर सेवा में रहते हो। जैसे गायन है कि पाण्डव गुप्त रूप में सेवा करने के लिए गये। तो पानी भरने या पैर दबाने नहीं गये, लेकिन गुप्त वेष में राज्य पलटाने के लिए सेवाधारी बनकर गये। वैसे ही गुप्त वेश में गये हो? विश्व के राज्य को परिवर्तन करने के लिए। तो सदा इसी कार्य में रहते हो? लौकिक सेवा अर्थात् सम्पर्क बढ़ाने की सेवा। ऐसे ही लक्ष्य रखते हुए इसी लक्षण से सदा सेवा में रहते हो! अब हर वर्ग को अपने हमजिन्स बढ़ाने चाहिए क्योंकि हर वर्ग वाले अपने वर्ग को उलाहना जरूर देंगे कि कमसे- कम अपने साथियों को तो बताते।

 

डबल सेवा का चान्स लेते रहो। जो भी आत्मायें सम्पर्क में आती हैं उनको बाप के सम्पर्क में लाओ। लौकिक सेवा से भी सहयोग दो और ईश्वरीय सेवा से सुख-शान्ति का मार्ग बताओ। तो सभी आपको महान पुण्य आत्मा की नज़र से देखेंगे।

 

=============================================================================

QUIZ QUESTIONS

============================================================================

 

 प्रश्न 1 :- आजकल की राज्यसभा और लोकसभा व आलमाइटी अथॉरिटी द्वारा बनी हुई राजयोगी सभा और लोक पसंद सभा दोनों में अंतर स्पष्ट कीजिए?

 

 प्रश्न 2 :- एक बाप के बच्चे होते हुए भी बच्चों में अंतर क्यों है, स्पष्ट कीजिये?

 

 प्रश्न 3 :- बापदादा हर बच्चे के कौन से सबजेक्ट का पेपर चेक कर रहे थे और क्यों?

 

 प्रश्न 4 :- बापदादा स्नेही और सहयोगी बच्चों को कान में कौन सा मन्त्र देते हैं और क्यो?

 

 प्रश्न 5 :- पाण्डव गवर्नमेंट के ऑफिसर्स की क्वालिफिकेशन के बारे में स्पष्टीकरण कीजिये?

 

       FILL IN THE BLANKS:-    

 

( कार्य, धर्म, अनुभव, मुरब्बी, वेरिफाय, तृप्त, प्रिय, बालक सो मालिक, धर्मपिताओं, चाहना, विशेष, नब्ज़, हिम्मत, निमित्त, अनेकों )

 

1         धर्मपितायें अपने ______ की आत्माओं के _______ हैं लेकिन __________ का भी प्रिय एक ही बाप परमपिता है।

 

2         पेपर्स को ________ तो फिर भी बच्चों से करायेंगे क्योंकि  बाप सदा __________ के रूप में देखते हैं इसलिये _______ बने हुए बच्चों को हर कार्य में बड़े भाई के सम्बंध से देखते हैं।

 

3         कोई -कोई ______ ऐसे आते हैं जिसमें विशेष आत्माएं व ________ बच्चे निमित्त होने के कारण _______, हुल्लास और अपनी प्राप्त हुई शक्तियों से कार्य करने के लिये आ ही जाते हैं।

 

4         पहले जब कोई आत्मा सम्पर्क में आती है तो जज कर सके  कि इसको किस चीज़ की जरूरत है, उसकी ______  द्वारा परख सके कि इसको क्या चाहिए और उसी _______ के प्रमाण उसे _______ बना सके।

 

5         आप लोगों के _______ में भी _______ शक्ति है, जो अनुभव सुनकर भी _______ को बहुत अनुभव होंगे। आजकल सुनना सुनाना है लेकिन अनुभव नहीं है।

 

सही गलत वाक्यो को चिन्हित करे:-

 

1      :-  अब के सेवाकेन्द्र भक्ति में तीर्थस्थान के रूप में पूजे जायेंगे।

 

2      :-  बाप सहयोगी बच्चों को हर कार्य में बड़े भाई के सम्बंध से देखते हैं।

 

3      :- बाप आपके सम्पूर्ण फरिश्ते रूप को इमर्ज करते हैं।

 

4      :- पांडवों को भी सेवा का बहुत अच्छा चांस है क्योंकि सम्पर्क में विशेष स्नेही और अनेक आत्मायें आती रहती हैं।

 

5      :-  वर्गीकरण के आधार पर सहजयोग, सहज ज्ञान, और सहज धारणा व सेवा कर सकते हो।

 

============================================================================

QUIZ ANSWERS

============================================================================ 

 

 प्रश्न 1 :- आजकल की राज्यसभा और लोकसभा व आलमाइटी अथॉरिटी द्वारा बनी हुई राजयोगी सभा और लोक पसंद सभा दोनों में अंतर स्पष्ट कीजिए?

 

 उत्तर 1 :- आजकल की राज्यसभा व लोकसभा और आलमाइटी अथॉरिटी द्वारा बनी हुई राजयोगी व लोक पसंद सभा दोनों ही सभायें अपना-अपना कार्य कर रहीं हैं

           हद की लोकसभा हद के लॉ एंड ऑर्डर बनाती है और लोक पसंद ब्राह्मण सभा अविनाशी लॉ एंड ऑर्डर का राज्य बना रहे हैं।

          जैसे उस लोक सभा व राज्य सभा में नेतायें अपनी-अपनी अल्प बुद्धि और अल्पकाल के भिन्न-भिन्न विचार निकलते हैं वैसे ब्राह्मणों की राज्य सभा व राजयोगी सभा विश्व कल्याण के भिन्न-भिन्न विचार निकालती रहती है।

           वह है स्वार्थ अर्थ और यह है विश्व कल्याण अर्थ।इसलिए ही लोक-पसंद बनते हो।

            स्वार्थ है तो मन पसन्द कहेंगे और विश्व कल्याणार्थ विचार हैं तो लोक-पसंद व प्रभुपसन्द हो जाते।

 

 प्रश्न 2 :- एक बाप के बच्चे होते हुए भी बच्चों में अंतर क्यों है, स्पष्ट कीजिए?

 

 उत्तर 2 :- एक बाप के बच्चे होते हुए भी बच्चों में अंतर है क्योंकि :-

           एक हैं विश्व-कल्याण का कार्य करने वाले और दूसरे हैं कार्य करने वालों की और कार्य की महिमा करने वाले, पहले हैं महिमा योग्य बनने वाले।

           एक हैं करना है, दूसरे हैं करना चाहिए, होना चाहिए, बनना चाहिए।

           इसलिए एक बाप के बच्चे बनकर भी कितना अंतर रह जाता है।

           ❹ 'चाहिए' को 'है' में बदलना है, जो सदा 'है, है' करता है वह हाय-हाय से छूट जाता है।

 

 प्रश्न 3 :- बापदादा हर बच्चे के कौन से सब्जेक्ट का पेपर चेक कर रहे थे और क्यों?

 

 उत्तर 3 :- बापदादा हरेक बच्चे के विशेष प्यूरिटी की सब्जेक्ट का पेपर चेक कर रहे थे इसलिये :-   

          विशेष चक्कर लगाने भी गये कि हरेक ब्राह्मण बच्चे की प्यूरिटी का प्रकाश कहाँ तक विस्तार में जा रहा है अर्थात सेवा स्थान पर हर आत्मा की प्यूरिटी का वाइब्रेशन कहाँ तक पड़ता है।

           प्यूरिटी की परसेन्टेज छोटे बल्ब के समान है तो या बड़े बल्ब के समान है या सर्चलाइट के समान है, या लाइट हाउस के समान है।

           प्यूरिटी की पावर्स कहाँ तक वायुमण्डल को परिवर्तन कर सकती हैं। इस रिजल्ट को देखने के लिये सर्व तीर्थ स्थानों का सैर किया।

 

 प्रश्न 4 :- बापदादा विशेष स्नेही और सहयोगी बच्चों को कान में कौन सा मन्त्र देते हैं और क्यों?

 

 उत्तर 4 :- बापदादा कभी-कभी विशेष स्नेही और सहयोगी बच्चों को कान में शक्ति है का मन्त्र इसलिये देते क्योंकि :-

          कोई-कोई कार्य ऐसे आते हैं जिसमें विशेष आत्माये व मुरब्बी बच्चे निमित्त होने के कारण हिम्मत, हुल्लास और अपनी प्राप्त हुई शक्तियों से कार्य करने के लिये आ ही जाते।

          फिर भी कहाँ-कहाँ जैसे राकेट को बहुत ऊंचा जाना होता है तो एक्स्ट्रा फ़ोर्स से ऊपर चले जाते हैं, फिर निराधार हो जाते हैं।

          कहाँ-कहाँ कोई ऐसे कार्य आते हैं जहाँ सिर्फ सेकण्ड के इशारे की आवश्यकता होती है. वह टचिंग होना अर्थात कान में शक्ति का मन्त्र देना।

 

 प्रश्न 5 :- पाण्डव गवर्नमेंट के ऑफिसर्स की क्वालिफिकेशन के बारे में स्पष्टीकरण कीजिए?

 

 उत्तर 5 :- पाण्डव गवर्नमेंट के ऑफिसर्स की क्वालिफिकेशन जिससे वह अपने कार्य में सदा सफल हो सके वह इसप्रकार हैं :-

          ❶ कन्ट्रोलिंग पॉवर और जजमेन्ट पॉवर ऑफिसर्स में अगर ये दो विशेष शक्तियां हैं तो सदा कार्य में सफलतामूर्त बनते हैं।

          पहले जब कोई आत्मा सम्पर्क में आती है तो जज कर सके कि इसको किस चीज़ की जरूरत है, उसकी नब्ज़ द्वारा परख सकें कि इसको क्या चाहिए। और उसी चाहना के प्रमाण उसे तृप्त बना सके।

          सेवा में स्वंय की कन्ट्रोलिंग पॉवर से दूसरों की सेवा के निमित्त बनो।

           जब दूसरो की सेवा करते हैं तो स्वयं को कंट्रोल करने की कन्ट्रोलिंग पॉवर के कारण दूसरे पर उस अचल स्थिति का प्रभाव पड़ता है।

          इस क्वालिफिकेशन से विश्वकल्याण की सेवा में सेवाधारी बनने से विश्व के राजा बन जायेंगे।

 

       FILL IN THE BLANKS:-     

 

( कार्य, धर्म, अनुभव, मुरब्बी, वेरिफाय, तृप्त, प्रिय, बालक सो मालिक, धर्मपिताओं, चाहना, विशेष, नब्ज़, हिम्मत, निमित्त, अनेकों )

 

 1   धर्मपितायें अपने ______ की आत्माओं को _____ हैं लेकिन ________ का भी प्रिय एक ही बाप परमपिता है।

   धर्म / प्रिय / धर्मपिताओं

 

  पेपर्स को _______ तो फिर भी बच्चों से करायेंगे क्योंकि बाप सदा ___________ के रूप में देखते हैं इसलिए ________ बने हुए बच्चों को हर कार्य में बड़े भाई के सम्बंध से देखते हैं।

  वेरिफाय / बालक सो मालिक / निमित्त

 

  कोई-कोई ______ ऐसे आते हैं जिसमें विशेष आत्मायें व _______ बच्चे निमित्त होने के कारण _______, हुल्लास और अपनी प्राप्त हुई शक्तियों से कार्य करने के लिये आ ही जाते हैं।

  कार्य / मुरब्बी / हिम्मत

 

  पहले जब कोई आत्मा सम्पर्क में आती है तो जज कर सकें कि इसको किस चीज़ की जरूरत है, उसकी ______ द्वारा परख सके कि इसको क्या चाहिए और उसी _______ के प्रमाण उसे _______ बना सके।

  नब्ज़ / चाहना / तृप्त

 

 5  आप लोगों के _______ में भी ______ शक्ति है। जो अनुभव सुनकर भी _______ को बहुत अनुभव होंगे।आजकल सुनना सुनाना है लेकिन अनुभव नहीं है।

  अनुभव / विशेष / अनेकों

 

सही गलत वाक्यो को चिन्हित करे:- 】【

 

1      :- अब के सेवाकेंद्र भक्ति में तीर्थस्थान के रूप में पूजे जायेंगे।【✔】

 

 2  :-  बाप सहयोगी बच्चों को हर कार्य में बड़े भाई के सम्बंध से देखते हैं।

 बाप निमित्त बने हुए बच्चों को हर कार्य में बड़े भाई के सम्बंध से देखते हैं।

 

3:- बाप आपके सम्पूर्ण फरिश्ते रूप को इमर्ज करते हैं।【✔】

 

 4  :- पांडवों को भी सेवा का बहुत अच्छा चांस है क्योंकि सम्पर्क में विशेष स्नेही और अनेक आत्मायें आती रहती हैं।

 ऑफिसर्स को भी सेवा का बहुत अच्छा चांस है क्योंकि संपर्क में विशेष स्नेही और अनेक आत्मायें आती रहती हैं।

 

 5   :- वर्गीकरण के आधार पर सहजयोग, सहज ज्ञान, और सहज धारणा व सेवा कर सकते हो।

प्यूरिटी के आधार पर सहजयोग, सहज ज्ञान, ओर सहज धारणा व सेवा कर सकते हो।