रोज सुबह और रात सोने से पहले यह 5 संकल्प करें - Law of attraction - 5 thoughts - attract what you think!


ओम शांति।

यह एक law of attraction है कि जो संकल्प हम बार बार करते है हम उनका निर्माण करते हैं। भले ही आज हमारे जीवन में कोई विघ्न हो, कोई नेगेटिव परिस्थिति हो, हमें उन्हें ना सोच, ना हीं किसी से वर्णन कर, हमे पॉजिटिव संकल्प में स्थित होना है। जो हम अपने जीवन में चाहते हैं, जो सफलता चाहते है- हेल्थ वेल्थ या हैप्पीनेस, वह हमें बार बार सोचना है। उसकी ही कल्पना करनी है। तो सवेरे उठते ही पहले 5 मिनट जिसमें हमारा अवचेतन मन जागृत होता है, जो संकल्प हम करेंगे उसका प्रभाव दिन भर रहेगा। उसी पाजिटिविटी में हम दिन भर रहेंगे। तो सवेरे उठते ही पहले हम परमात्मा को दिल से मुस्कुराके गुड मॉर्निंग कहेंगे। इस जीवन के लिए हम उन्हें शुक्रिया कहेंगे। और पहला संकल्प हम ये करेंगे कि मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूँ। इस संकल्प में एक अद्भुत शक्ति है। हम परमात्मा की सन्तान मास्टर सर्वशक्तिवान हैं। यह संकल्प करने से उनकी शक्तियां हमारे साथ कार्य करेंगी। हमें इस संकल्प के साथ फील करना है कि हमारे चारों तरफ पॉजिटिव शक्तियों का एक ऑरा तैयार हो चूका है। और फील करना है मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूँ। परमात्मा की सन्तान...

इसी संकल्प के साथ साथ हम ये भी संकल्प करेंगे कि मेरे साथ सब कुछ बहुत अच्छा होगा। इस संकल्प को सोचने हुए कल्पना करें कि जो भी हमारे जीवन में होगा, अच्छा होगा। जो भी हम चाहते हैं दिल से स्वीकार करके कल्पना करें। भले ही आज परिस्थिति अच्छी नहीं हो, नेगेटिव हो, पर हमें उन्हें न सोच यह पॉजिटिव संकल्प करना है कि मेरे साथ सबकुछ बहुत अच्छा होगा। परमात्मा कहते हैं कि अपनी समस्याएं या कमज़ोरियों का वर्णन करने से, या सोचने से वह समस्याएं बढ़ती हैं। इसलिए हमें हमारे किसी भी नेगेटिव परिस्थिति का संकल्प नहीं करना है। न ही किसी से वर्णन करना है। सदैव यही सोचना है कि मेरे साथ सबकुछ बहुत अच्छा होगा।

इसी संकल्प के साथ साथ हम तीसरा संकल्प करेंगे - मैं बहुत धनवान हूँ। फील करेंगे, कल्पना करेंगे कि मैं बहुत धनवान हूँ। मैं धन से भरपूर हूँ। कल्पना करेंगे जो भी बैंक अकाउंट में हम अमाउंट चाहते हैं और उस अमाउंट को देखते हुए बहुत खुश होना है... और फील करना है मैं बहुत धनवान हूँ... मेरा घर, भण्डारे और भंडारी भरपूर है। बहुत धनवान हूँ....

इसी संकल्प से जुड़ा हम चौथा संकल्प करेंगे - मेरा शरीर सम्पूर्ण स्वस्थ है... सम्पूर्ण निरोगी है... कल्पना करेंगे जो भी हम अपने हेल्थ रिलेटेड चाहते हैं, बीमारी मुक्त.. सम्पूर्ण निरोगी..सम्पूर्ण स्वस्थ शरीर.....

और पांचवा संकल्प हम करेंगे - मेरे सम्बन्ध बहुत अच्छे हैं.... हम परिवार में सब यूनाइटेड हैं... एकजुट हैं... बहुत खुश हैं... बहुत सुखी है.... यह पांचो ही संकल्प एक दुसरे से जुड़े हुए हैं। सवेरे उठते ही और सोने से पूर्व 5 मिनट यह पांच संकल्प करने से हमारा जीवन सम्पूर्ण हेल्थ, वेल्थ और हैप्पीनेस से भरपूर होगा। हमारे जीवन में कोई विघ्न नहीं होगा। हम सम्पूर्ण सुखी बनेंगे। तो इस मेडिटेशन को पांच मिनट हमें कैसे करना है, चले स्टार्ट करते हैं।

ओम शांति। दिल से गुड मॉर्निंग करेंगे शिव बाबा को... और पहला संकल्प हम करेंगे मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूँ... मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूँ... परमात्मा की सन्तान हूँ... आँखों के सामने फील करेंगे परमात्मा शिव बाबा से, शक्तियों का दान हमें मिल रहा है... मेरे शरीर से जुड़ा हुआ एक शक्तिशाली ऑरा तैयार हो चूका है... दिल से शुक्रिया करेंगे परमात्मा का इन शक्तियों के लिए...

दूसरा संकल्प हम करेंगे मेरे साथ सबकुछ बहुत अच्छा होगा...मेरे साथ सबकुछ बहुत अच्छा होगा... परमात्मा की सर्व शक्तियां मेरे साथ हैं... मैं सदा निश्चिंत हूँ... निर्भय हूँ... आज से मेरे जीवन में सबकुछ बहुत अच्छा होगा...

तीसरा संकल्प हम करेंगे - मैं बहुत धनवान हूँ.... परमात्मा ने मुझे ज्ञान धन से और स्थूल धन से भरपूर किया है.... मैं बहुत धनवान हूँ.... मेरे घर के भण्डारे और भण्डारी भरपूर है.... कल्पना करेंगे जो अमाउंट हम चाहते हैं... खुशी से फील करेंगे मैं बहुत धनवान हूँ.... चौथा संकल्प हम करेंगे मेरा शरीर सम्पूर्ण स्वस्थ है...मेरा शरीर सम्पूर्ण स्वस्थ है... कल्पना करेंगे अपना सम्पूर्ण स्वस्थ शरीर जो हम चाहते हैं.... मैं सम्पूर्ण निरोगी हूँ... मैं सम्पूर्ण स्वस्थ हूँ.... सर्व बीमायिरों से मुक्त हूँ.... मेरा शरीर सम्पूर्ण स्वस्थ है...
पंचवां संकल्प हम करेंगे - मेरे सर्व सम्बन्ध बहुत अच्छे हैं... हम परिवार में सभी यूनाइटेड है.... एकजुट हैं... बहुत खुश हैं.. बहुत सुखी है.... मेरा सर्व आत्माओ के साथ सम्बन्ध बहुत अच्छा है.... यह सर्व आत्माएँ बहुत अच्छी हैं.... मेरे मन में किसी आत्मा के लिए नेगेटिव भाव नहीं है... सब आत्माएं अपने अपने रोल प्ले कर रहीं हैं.... परिस्थिती वश अगर इनसे कोई गलती भी होती हो तो इसमें इनका कोई दोष नहीं है.... जो हो रहा है वही सत्य है... आज से मेरे सर्व सम्बन्ध बहुत अच्छे हैं.... हेल्दी हैं.... मैं बहुत खुश हूँ.... मैं बहुत सुखी हूँ....

ओम शांति।