Har Subah Suno Sirf 5 Minutes for success
ओम शांति।
• आप हिम्मत का एक कदम बढ़ाओ, तो परमात्मा मदद के हजार कदम बढ़ाएंगे!
• जो आत्माएं मास्टर सर्वशक्तिवान के नशे में रहते हैं, सफलता उनके आगे पीछे घूमती है!
• जो बच्चे मास्टर सर्वशक्तिवान के नशे में रहते हैं, विघ्न व समस्या उनके पास आ नहीं सकती!
• अपने लक्ष्य को इतना महान बना दो कि व्यर्थ के लिए समय ही नहीं बचे!
• कर्म करने के पहले यह सोचो कि सर्वशक्तिवान परमात्मा मेरे साथ हैं, जो होगा अच्छा होगा!
• जिसका भगवान मददगार है, उसकी विजय नहीं होगी तो किसकी होगी!
• भगवान से मदद मिलने का रास्ता है हिम्मत। हिम्मत रखो तो मदद लाख गुना मिलेगी!
• परमात्मा बाप से कंबाइंड स्वरूप की स्मृति में रहने से हर असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। यही सर्व श्रेष्ठ स्वरूप है।
• परमात्म प्यार के अनुभवी बनो तो कोई भी रूकावट रोक नहीं सकती!
• परमात्मा बाप मेरे साथ है इसलिए बाप के आगे एक अक्षोणि सेना भी कुछ नहीं!
• जो मास्टर सर्वशक्तिवान के नशे में रहते हैं, वे संकल्प से ही सबकुछ कर सकते हैं!
• तुम्हारा काम है मुझे याद करना, मेरा काम है तुम्हारे सारे काम करना!
• कर्म करने के पहले यह निश्चय करो कि विजय हमारी हुई पड़ी है!
• कर्म करने के पहले यह सोचो कि मैं ट्रस्टी हूं अर्थात सबकुछ परमात्मा बाप का है!
• बोझ उतारने व मुश्किल को सहज करने का साधन है परमात्मा का हाथ और साथ! सदा यही स्मृति रखो कि परमात्मा की सदा मदद अर्थात सहयोग का हाथ मेरे सिर पर है!
• परमात्म स्नेह का अनुभव कर उसमें समाए रहो तो मेहनत से मुक्त हो जाएंगे!
• कितना भी बड़ा कार्य हो, लेकिन ऐसे समझो जैसे नचाने वाला नचा रहा है, और हम नाच रहें हैं, तो थकेंगे नहीं, कन्फ्यूज नहीं होंगे, एवर हैप्पी रहेंगे!
• तूफान को तौहफा समझा व अनुभव किया तो उसी से हुल्लास और हिम्मत अधिक बढ़ेगी, यह है चढ़ती कला की निशानी!
• एकाग्रता से जब दृढ़ता होगी तो हर कार्य में सफलता मिलेगी इसके लिए एकांतप्रिय व एकानामी वाले बनो!
• जो स्वयं को परमात्म प्यार के पीछे कुर्बान करते हैं, सफलता उनके गले की माला बन जाती है!
• मेहनत व थकावट से बचने के लिए अर्थात मन को सदा हल्का और खुश रखने के लिए हमेशा समझो करावनहार करा रहा है, चलाने वाला चला रहा है!
• जहां परमात्मा साथ है वहां सफलता है ही!
• जहां परमात्मा साथ है, वहां असंभव भी संभव हो जाता है!
• तुम सदेव कहो मेरे साथ सबकुछ बहुत अच्छा होगा। यदि बुरा होने वाला होगा तो वह भी अच्छा हो जाएगा!ओम शांति।