अपनी राजधानी में आपका स्वागत है

!!! सभी आत्माओं प्रति ओम शांति !!!

बापदादा ने हमारी राजधानी स्थापन के लिए निम्नलिखित परियोजनाओं  के निर्माण के लिए मुझे प्रेरणा दी है

(अव्यक्त मुरली 12.02.2016 के अनुसार विज्ञान और उपकरण के प्रयोग और उपयोग से प्रेरित)

कुछ बी.के. इन प्रेरणास्त्रोतों से सहमत नहीं भी हो सकते हैं, लेकिन मेरे अनुसार यदि ये परियोजनायें सफल हो जाती हैं तो यही हमारी राजधानी स्थापन करने में सहयोगी होंगी

सभी इच्छुक बी.के. इन प्रोजेक्ट्स में शामिल होने के लिए हमसे इन विषयों पर चर्चा कर सकते हैं

BK D R Luhar
 


  • 01 - बाबा का डाटा केंद्र - डिजिटल ब्रह्माकुमारी

  • ब्रह्माकुमारीज की समस्त वर्षों की मुरलियों, क्लासेस, पत्रिकाओं और किताबों का, सभी भाषाओँ में htm रूपान्तरण 

  • ब्रह्माकुमारीज की समस्त सामग्रियों का सभी भाषाओँ में एंड्राइड, विंडोज और ऑई-फ़ोन ऐप और मोबाइल पोर्टल

  • पंजीकृत BKs को उनकी भाषा में दैनिक मुरली और अन्य डाटा भेजने के लिए ई-मेल सर्वर

  • पंजीकृत BKs को उनकी भाषा में दैनिक मुरली सार और आने वाले समाचार भेजने के लिए एस-एम-एस सर्वर

  • सभी भाषाओं में प्रश्नोत्तरी के लिए प्रश्नोत्तरी सर्वर

  • पंजीकृत BKs को उनकी भाषा में Whatsapp संदेश भेजने के लिए Whatsapp सर्वर

  • पंजीकृत BKs को उनकी भाषा में डाटा अपलोड करने के लिए Cloud सर्वर

  • सभी डाटा बैकअप के लिए बैकअप सर्वर

  • उपर्युक्त सर्वर के लिए गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल जैसे डाटा सेंटर्स

  • बी.के. फेसबुक - केवल बी.के. के लिए हमारे अपने फेसबुक

  • बी.के. यू-ट्यूब - डिमांड सुविधा पर आधारित बी.के. विडियोज के लिए यू-ट्यूब

  • बी.के. WhatsApp - केवल बी.के. के लिए अपने खुद का Whatsapp

  • बी.के. Twitter - केवल बी.के. के लिए अपने खुद का Twitter

  • बी.के. गूगल सर्च - बी.के. डेटा के लिए ही हमारे स्वयं के सर्च इंजन

  • बी.के. स्काइप - केवल बी.के. के लिए अपनी संचार चैट सुविधा
     

  • 02 - बाबा का ब्रह्मा भोजनालय

  • विश्व के सभी शहरों में श्रीमत प्रमाण बनाया गया शुद्ध सात्विक भोजन और बाबा की टोली

  • सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर और सभी हवाई अड्डों पर शुद्ध सात्विक भोजन और जल सेवा

  • सभी उड़ानों, गाड़ियों और परिवहनों में शुद्ध सात्विक भोजन एडवांस बुक किये जाने की सुविधा
     

  • 03 - बाबा की पुस्तकों का स्टाल और प्रिंट मीडिया

  • विश्व के समस्त शहरों में Om Shanti बुक स्टाल की सुविधा

  • सभी बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर किताबें, सीडी और पत्रिका स्टोर

  • बाबा ऑनलाइन स्टोर - सब कुछ खरीद के लिए बाबा ऑनलाइन स्टोर (अमेज़न के समान)

  • बाबा प्रकाशन - सभी भाषाओं में, प्रत्येक शहर में किताबों, पत्रिकाओं, साकार मुरली और आज का विचार आदि के लिए बाबा प्रकाशन

  • बाबा स्टेशनरी - सभी शहरों में सभी बी.के. स्टेशनरी के लिए स्टेशनरी की दुकानें

  • सच्ची गीता - सभी भाषाओं में बड़े फ़ॉन्ट्स में मुद्रित करने के लिए
     

  • 04 - बाबा का अखबार और पत्रिकायें

  • टाइम्स ऑफ़ बी.के. - अर्थात डेली बी.के. न्यूज पेपर - सभी शहरों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों और हवाई अड्डों पर उपलब्ध

  • सभी बी.के. पत्रिकाओं की सभी शहरों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, और हवाई अड्डों पर सभी भाषाओं में उपलब्धता
     

  • 05 - बाबा की एयरलाइंस और हवाई अड्डे

  • सभी किताबों, सीडी और पत्रिकाओं आदि के लिए सभी हवाई अड्डों पर बाबा के स्टोर

  • सभी हवाई अड्डों पर बाबा वीआईपी लाउंज, बाबा ध्यान कक्ष, PMTV, पत्रिका कक्ष, लाइब्रेरी आदि की स्थापना

  • PMTV चैनलों को देखने के लिए सभी हवाई अड्डों पर वाईफ़ाई की सुविधा और इंटरनेट के बिना मोबाइल मुरली, कमेंटरी और गाने सुनने की सुविधा

  • सभी एयरलाइंस और विमानों में उड़ान के दौरान मुरली सुनने, बाबा के गीत-संगीत सुनने, मैडिटेशन कमेंटरी सुनने की सुविधा

  • सभी हवाई अड्डों पर बाबा भोजनालय, चाय, कॉफी और शुद्ध पेयजल सेवा

  • उड़ान के दौरान ब्रह्मा भोजन, चाय, कॉफी और शुद्ध पीने के पानी का वितरण

  • शांतिवन पहुँचने के लिए बाबा एयरलाइंस, बाबा Chartered विमान और बाबा हेलीकाप्टर सेवा

  • शांतिवन एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होना चाहिए

  • सभी हवाई अड्डों पर बाबा - कियोस्क और सम्पूर्ण यात्रा गाइड की सुविधा उपलब्ध हो जो सभी बी.के. को मधुबन, तापमान, मौसम, गूगल मैप्स आदि की जानकारी GPS द्वारा करवाये

  • बी.के. के लिए सभी उड़ानों में 10% कोटा आरक्षित किया जाना चाहिए

  • 06 - बाबा की ट्रेनें और रेलवे स्टेशन

  • सभी किताबों, सीडी और पत्रिकाओं आदि के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर बाबा के स्टोर

  • PMTV चैनलों को देखने के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर वाईफ़ाई की सुविधा और इंटरनेट के बिना मोबाइल मुरली, कमेंटरी और गाने सुनने की सुविधा

  • सभी रेलवे स्टेशनों पर बाबा वीआईपी लाउंज, बाबा ध्यान कक्ष, PMTV, पत्रिका कक्ष, लाइब्रेरी आदि की स्थापना

  • राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में मुरली सुनने, बाबा के गीत-संगीत सुनने, मैडिटेशन कमेंटरी सुनने की सुविधा

  • सभी ट्रेनों में बाबा भोजनालय, चाय, कॉफी और शुद्ध पेयजल सेवा की व्यवस्था

  • बी.के. के लिए सभी ट्रेनों में 10% कोटा आरक्षित किया जाना चाहिए

  • शांतिवन रेलवे स्टेशन पर पहुँचने के लिए भारत के सभी शहरों से "बाबा स्पेशल ट्रेन" की शुरुआत

  • शांतिवन में सभी ट्रेनों को सीधे कनेक्ट करने के लिए मेट्रो रेलवे स्टेशन की स्थापना

  • सभी रेलवे स्टेशनों पर बाबा - कियोस्क और सम्पूर्ण यात्रा गाइड की सुविधा उपलब्ध हो जो सभी बी.के. को मधुबन, तापमान, मौसम, गूगल मैप्स आदि की जानकारी GPS द्वारा करवाये
     

  • 07- बाबा की बसें और बस स्टेशन

  • सभी किताबों, सीडी और पत्रिकाओं आदि के लिए सभी बस स्टेशनों पर बाबा के स्टोर

  • PMTV चैनलों को देखने के लिए सभी बस स्टेशनों पर वाईफ़ाई की सुविधा और इंटरनेट के बिना मोबाइल मुरली, कमेंटरी और गाने सुनने की सुविधा

  • सभी बस स्टेशनों पर बाबा - कियोस्क और सम्पूर्ण यात्रा गाइड की सुविधा उपलब्ध हो जो सभी बी.के. को मधुबन, तापमान, मौसम, गूगल मैप्स आदि की जानकारी GPS द्वारा करवाये

  • 08 - बाबा टूर एंड ट्रेवल्स, ट्रांसपोर्ट टैक्सी और ऑटो

  • सभी शहरों में GPS सुविधाओं के साथ-साथ बाबा के गीत, एमपी 3, PMTV, जल आदि सुविधाओं से युक्त बाबा की टैक्सी, कार, ऑटो सेवा

  • विभिन्न हिल स्टेशनों पर बाबा रिट्रीट सेंटर्स

  • सभी बी.के. संस्थानों में ऑडियो वीडियो दृश्यों से युक्त बाबा दृष्टि गैलरी और चित्र प्रदर्शनियां

  • बाबा पर्यटन और यात्रा - विश्व के हर कोने से मधुबन तक पहुँचने के लिए बाबा स्पेशल ट्रेनों, बसों और उड़ानों की व्यवस्थ
     

  • 09 - बाबा के होटल

  • बाबा के होटल - विश्व के सभी शहरों के होटलों में बाबा लाउंज, बाबा ध्यान कक्ष, PMTV, पत्रिका कक्ष, लाइब्रेरी आदि की स्थापना
     

  • 10 - बाबा के टेलीविजन और बाबा के रेडियो

  • वर्तमान PMTV टीवी चैनल में सभी क्लासेज के इंडेक्स के साथ-साथ समय सारणी की आवश्यकता

  • PMTV चैनल की दूरदर्शन चैनल पर नि: शुल्क ऑन डिमांड वीडियो / ऑडियो सुविधा

  • PMTV चैनल की सभी एयरलाइंस, राजधानी / शताब्दी ट्रेनों, होटल, गार्डन, मल्टीप्लेक्स, हवाई अड्डों और सों आदि में उपलब्धता

  • बाबा संचार चैनल - टाटा स्काई, वीडियोकॉन इत्यादि की तरह बाबा स्काई की शुरूआत

  • इसमें निम्न 200 बी.के. चैनल की सुविधा उपलब्ध हो:
    साकार मुरली चैनल

    दैनिक मुरली चैनल
    अव्यक्त मुरली चैनल
    शिवानी बहन क्लासेज चैनल
    सूरज भाई क्लासेज चैनल
    टेलीफिल्म चैनल
    न्यूज़ चैनल
    बाबा मूवी चैनल
    आने वाले कार्यक्रमों और Exhibitions को दिखाने के लिए चैनल
    ORC, शांतिवन, ज्ञान सरोवर के लाइव प्रसारण के लिए चैनल
    FM रेडियो चैनल
    On-Demand गीत संगीत चैनल

  • उपर्युक्त सभी चैनलों का दुनिया की सभी भाषाओं में रूपांतरण

  • सभी भाषाओं में और सभी शहरों में बाबा के एफएम रेडियो स्टेशन और एफएम चैनल
     

  • 11 - बाबा का मोबाइल चैनल

  • आईडिया, वोडाफ़ोन, एयरटेल की तरह बाबा की मोबाइल सेवा और मोबाइल टावर

  • बी.के. परिवार के लिए बीके. सिम युक्त बाबा मोबाइल

  • बाबा के सम्पूर्ण डाटा युक्त बाबा मोबाइल

  • बाबा के सम्पूर्ण डाटा युक्त बाबा CD प्लेयर, टेप, पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड
     

  • 12 - बाबा का टेलीफोन दूरसंचार

  • सभी बी.के. सेंटर्स के लिए फ्री टेलीफोन सेवा, मोबाइल से मोबाइल, skype से मोबाइल आदि फ्री सुविधायें

  • बी.के. सेंटर्स और बी.के. मोबाइल के लिए फ्री VOIP कॉल सुविधा

  • बाबा कॉलर टोन और फ्री IVR सुविधा

  • दैनिक मुरली मोबाइल में सुनने की सुविधा - हिंदी के लिए 000,  इंग्लिश के लिए 001 तथा इसी प्रकार विश्व की समस्त भाषाओँ में मुरली सुविधा

  • IVR प्रणाली द्वारा किसी भी दिन की मुरली का चयन कर सुनने की सुविधा
     

  • 13 - बाबा फिल्म और सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • बाबा की फ़िल्में और सिनेमा घर

  • निम्न शीर्षकों पर सुरेश ओबेरॉय या किसी भी अन्य डायरेक्टर द्वारा फिल्मों का निर्माण:
    "
    शिव बाबा",
    "84-जन्म",
    "स्वर्ग / नयी राजधानी",
    "परिवर्तन",
    "माया और 5 विकार",
    "सृष्टि चक्र",
    "अमृतवेला और बाबा भ्रमण",
    "तीन लोक",
    "मम्मा",
    "दादी जानकी",
    "आदि देव",
    "ड्रामा",
    "5000 वर्ष का श्रृष्टि चक्र"
    "बाबा जीवन परिचय" - 3 घंटे का सफ़र - पहला घंटा - कराची से माउंट आबू का सफ़र (1969 तक), दूसरा घंटा - अव्यक्त पार्ट (1969 से आज तक) और तीसरा घंटा - समस्त बी.के. सेंटर्स और सभी सीनियर दादियों और भाई-बहनों का संक्षिप्त परिचय

  • उपर्युक्त सभी फ़िल्में 3 घंटे समयावधि की

  • नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बाबा के ड्रामा थियेटर

  • पोलारिस स्टार मूवी की तरह बाबा की साइंटिफिक फ़िल्में

  • बाबा की आवाज़ के समान किसी अभिनेता द्वारा या कंप्यूटर सिमुलेशन द्वारा बाबा के वीडियो

  • दैनिक मुरली सभी भाषाओं में कम्प्यूटर द्वारा बाबा की आवाज में
     

  • 14 - बाबा की शिक्षा, स्कूल और कॉलेज

  • बाबा की शिक्षा विश्वविद्यालय

  • बाबा का ज्ञान गांवों में सभी स्कूलों और कॉलेजों और सभी प्राथमिक स्कूलों में प्रत्येक स्वमान और श्रीमत सिखाने हेतु उपयोग

  • गरीब छात्रों के लिए बाबा की छात्रवृत्ति

  • बाबा की विज्ञान प्रदर्शनियां -
    बी.के. वेदी विडियो किट,
    श्रृष्टि चक्र ऑडियो-विडियो विसुअल,
    तीन लोकों के अनुभव हेतु 3D गेम्स

  • इंटरनेट के बिना कनेक्ट हो सकने वाली डिजिटल हॉटस्पॉट सुविधाओं के साथ सभी शहरों में बाबा की लाइब्रेरी

  • बाबा का मैडिटेशन कक्ष - हर जगह - स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्टल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, गार्डन, जेलों, अस्पतालों और फ्लाइट्स आदि में

  • बाबा के स्वयं के स्कूल और कॉलेज - ब्रह्मा भोजन, शुद्ध पानी, पाठ्यक्रम, किताबें, कागज, परीक्षा, डिग्री के साथ-साथ शुद्ध पर्यावरण और मैडिटेशन कक्ष की व्यवस्था

  • क्लास वन से सभी भाषाओं में, सभी स्कूलों में राजयोग पाठ्यक्रम का संचालन

  • स्वास्थ्य, धन, सुख, संबंध, आत्मा और परमात्मा पर बाबा के पाठ्यक्रम

  • 18 Wings द्वारा नवीनतम सुविधा संपन्न 18 बी.के. कॉलेजों की स्थापना

  • विभिन्न रोगों और रोगियों के लिए बाबा के विभिन्न स्वमान कैप्सूल

  • स्वमान और श्रीमत प्रमाण बाबा के व्यवसायों, उद्यमियों और शिक्षा विश्वविद्यालयों का गठन
     

  • 15 - बाबा के शोध

  • इंजीनियर, प्रोफेसर और अन्य विंग्स द्वारा बाबा के रिसर्च पेपर्स

  • बाबा के कमरे, डायमंड हॉल आदि में पवित्र वाइब्रेशन मापने हेतु डॉक्टरों और इंजीनियरों द्वारा मशीनों का आविष्कार

  • प्रकृति को विचार शक्ति से शांत करने के प्रदर्शन हेतु बी.के. द्वारा इस दिशा में अनुसंधान और विकास

  • टेलिपैथी प्रदर्शन

  • विचार शक्ति प्रदर्शन हेतु "पावर कैप्सूल"

  • राजयोग मैडिटेशन द्वारा प्रकृति के पांचों तत्वों और हमारे शरीर पर इनके प्रभावों पर अनुसंधान और विकास 

  • हमारी डीएनए प्रणाली को बदलने के लिए राजयोग का प्रदर्शन और सबूत
     

  • 16 - बाबा के कानून और आदेश

  • न्यायाधीश विंग द्वारा ब्राह्मण जीवन की मर्यादाओं का स्पष्टीकरण

  • जेलों में मैडिटेशन कक्ष

  • जेलों में कैदियों के जीवन में सुधार और मार्गदर्शन हेतु प्रयास और नियम
     

  • 17 - बाबा के सेंटर्स

  • टेलीफोन डायरेक्टरी की तरह बाबा के हर सेण्टर को "सेण्टर गाइड" में खोजने की सुविधा

  • बाबा के वीपीएन नेटवर्क और जीपीएस सर्वर तकनीक द्वारा ऑडियो वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर दुनिया के सभी सेंटर्स को आपस में जोड़ना

  • सेंटर्स के लिए जीपीएस के साथ गूगल मैप्स

  • बी.के. वरिष्ठ दादियों, भाई-बहिनों की नियमित बैठक
     

  • 18 - बाबा के बच्चे - ब्रह्मा कुमार और कुमारी - बी.के.

  • टेलीफोन निर्देशिका की तरह सभी ब्रह्मा कुमार और कुमारियों के विवरणों का सर्च सुविधा युक्त डेटाबेस

  • जीपीएस और गूगल मैप्स सुविधा युक्त बी.के. डेटाबेस

  • बाबा के वीपीएन नेटवर्क और जीपीएस सर्वर तकनीक द्वारा ऑडियो वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर दुनिया के सभी ब्रह्मा कुमार और कुमारियों को आपस में जोड़ना

  • सभी ब्रह्मा कुमार और कुमारियों को एक साथ मिलने, चर्चा करने और त्यौहार मनाने हेतु मिलन स्थान की स्थापना

  • 19 - बाबा का शहर

  • इंटरनेट के बिना PMTV चैनल देखने, मोबाइल मुरली सुनने, कमेन्ट्री और MP3 सुनने हेतु गार्डन और फ्री वाई-फाई

  • इंटरनेट के बिना बी.के. डाटा को किसी भी समय सुनने, देखने और जानने हेतु सभी जगह फ्री हॉटस्पॉट

  • सभी भाषाओं में सभी शहरों में बाबा के डेली न्यूज पेपर

  • बाबा और मम्मा के नाम पर शहरों और सड़कों का नामकरण

  • शिवानी बहन, उषा बहन आदि की आने वाली क्लासेज का सभी ओर विज्ञापन

  • डिप्रेशन, आत्महत्या, परीक्षा मार्गदर्शन, आपात स्थिति इत्यादि में बी.के. अथवा नॉन-बी.के. से मदद पाने के लिए सभी भाषाओं में बाबा की हेल्पलाइन (डायल 000 - अर्थात तीन बिन्दी)  

  • सभी के जीवन की समस्याओं को हल करने के लिए सूरज भाई, शिवानी बहन द्वारा प्रश्न और उत्तर

  • सभी शहरों में, गार्डन में और सभी स्थानों पर ट्रैफिक कंट्रोल

  • बाबा की आवाज में ट्रैफिक कंट्रोल

  • वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन प्रणाली

  • IoT - बाबा के सभी शहरों को जोड़ने के लिए "चीजों का इंटरनेट" (इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स - IoT )

  • गवर्नेंस - बाबा के सभी संसाधनों अर्थात सभी सर्वरों, डेटाबेस, सभी शहरों के सभी संसाधन, सैटेलाइट, सभी वीपीएन और IoT को एक साथ सिंक्रोनाइज (समक्रमिक) करना  
     

  • 20 - बाबा की इमारतें

  • दुनिया में सभी शहरों में बी.के. संबंधित कुछ भी खरीद करने हेतु बाबा के मॉल

  • बाबा बिल्डर्स - मैडिटेशन कक्ष, PMTV चैनल और वाईफाई हॉटस्पॉट सेवा युक्त, शुद्ध पानी, हवा और शांति से संपन्न नई इमारतों का निर्माण  
     

  • 21 - बाबा बैठक केन्द्र

  • सेंटर्स की बैठक, फंक्शन सेलिब्रेट, ज्ञान चर्चा आदि करने हेतु सभी शहरों में स्थान और केन्द्रों का गठन 

  • मिलने-जुलने , विचार आदान-प्रदान करने इत्यादि हेतु सभी बी.के. की मीटिंग्स

  • एंटरप्राइज और कॉर्पोरेट जगत के साथ बैठक

  • फ्यूचर ऑफ़ पॉवर - बैठक

  • स्काइप की तरह बाबा की चैट सेवा
     

  • 22 - बाबा के अस्पताल और स्वास्थ्य कार्यक्रम

  • डॉक्टर विंग्स द्वारा SAL, Sterling, Apollo जैसे अस्पतालों की तरह बाबा के अस्पतालों का निर्माण और संचालन

  • डॉ श्रीमंत साहू द्वारा विश्व भर में सभी जगह मधुमेह (डाईबिटीस) कार्यक्रमों का विस्तार

  • डॉ सतीश गुप्ता द्वारा विश्व भर में सभी जगह CAD कार्यक्रमों का विस्तार

  • डॉ प्रताप मिधा द्वारा कैंसर रिसर्च कार्यक्रमों का विस्तार

  • डॉ जमीला बहन द्वारा प्रकृति Purification (Nature Purifications) कार्यक्रमों का विस्तार

  • डॉ प्रेम मसंद भाई और सुजाता बहन द्वारा व्यायाम कार्यक्रमों का विस्तार

  • बाबा के अस्पतालों और चिकित्सा केंद्र द्वारा गरीबों के लिए नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच और नि: शुल्क चिकित्सा

  • बीपी, मधुमेह आदि के लिए स्वास्थ्य मार्गदर्शन और परामर्श

  • लत पर अंकुश लगाने और व्यसन मुक्ति प्रदान करने के लिए निःशुल्क पुनर्वास केंद्र

  • डॉ शुभदा नील द्वारा सारी दुनिया को गर्भ संस्कार कार्यक्रम का परिचय

  • सभी के लिए शरीर और स्वास्थ्य शिक्षा

  • ऑपरेशन के दौरान मरीज को "उपचार वाईब्रेशन" प्रदान करने हेतु सभी अस्पतालों में ऑपरेशन कक्ष के समीप बाबा रूम का निर्माण
     

  • 23 - बाबा बैंक

  • बाबा बैंक - केवल बी.के. के लिए

  • गरीबों को ऋण और छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए
     

  • 24 - बाबा के पोस्ट और कूरियर

  • घर में रहते पर बाबा का सब कुछ प्राप्त करने के लिए सभी शहरों में बाबा कूरियर और COD (कैश ऑन डिलीवरी) सेवा

  • बाबा के डाक टिकट और डाकघर
     

  • 25 - बाबा के पानी संयंत्र

  • बाबा की जल संयंत्र - पवित्र दृष्टि और वाईब्रेशन द्वारा पानी का परिशुद्धन

  • सभी सहरों में बाबा के "पानी प्यायूँ"
     

  • 26 - बाबा के बिजली संयंत्र

  • विश्व के सभी शहरों में शुद्ध ऊर्जा के लिए बाबा के सौर विद्युत संयंत्रों की स्थापना
     

  • 27 - बाबा के शुद्ध वायु संयंत्र

  • विश्व के सभी शहरों में शुद्ध प्राकृतिक ऑक्सीजन युक्त बाबा के शुद्ध वायु संयंत्रों की स्थापना 

  • सभी शहरों में शोर और पर्यावरण शुद्धि
     

  • 28 - बाबा की कृषि

  • शुद्ध सब्जी और अन्न के लिए बाबा की शास्वत योगिक खेती

  • कृषि विंग द्वारा ताजे सब्जी केंद्रों की स्थापना और संचालन
     

  • 29 - बाबा के चार धाम

  • विश्व के सभी बी.के. द्वारा बाबा के चारों धामों की यात्रा

  • चारों धामों का ऑनलाइन पूर्ण विस्तृत वर्चुअल टूर

  • मधुबन एंट्री गेट तथा शांति सरोवर प्रवेश द्वार पर एंट्री माप और कियोस्क की व्यवस्था

  • मधुबन में विभिन्न भवनों, कार्यालयों इत्यादि तक पहुंचने हेतु मधुबन एंट्री गेट तथा शांति सरोवर प्रवेश द्वार पर जीपीएस गाइड

  • अव्यक्त मुरली - खाँसी, धूल,  ध्वनि से मुक्त डायमंड हॉल ताकि बाबा के शुद्ध कंपन बापदादा मिलान के दौरान शोर के बिना पूरी दुनिया में महसूस किये जा सकें

  • मधुबन मिट्टी (रेत) खिलौने, मूर्तियां, बर्तन इत्यादि तैयार करने में इस्तेमाल हों

  • 4 जी / 5G इंटरनेट की पहुँच सर्व प्रथम माउंट आबू मे
     

  • 30 - बाबा के खेल

  • डॉ प्रेम मसंद और सुजाता मेहता द्वारा ऑडियो / वीडियो के साथ बाबा के खेल, व्यायाम और जिम का अभ्यास

  • बाबा के स्लोगन रुपी वाले कार्ड्स गेम

  • बाबा के खजाने की खोज (Baba Treasure Hunt), प्रतिभा प्रतियोगिता (इंडियन आइडल की तरह) आदि स्कूल, कॉलेज और शहरी स्तर पर
     

  • 31 - बाबा के बच्चे और खेल

  • बच्चों के लिए बाबा की कठपुतली शो

  • बच्चों के लिए बाबा के खिलौने

  • बच्चों के लिए बाबा की हास्य पुस्तकें

  • बच्चों के लिए बाबा की कहानियां

  • बच्चों के लिए बाबा के एनिमेशन शो

  • बच्चों के लिए बाबा के खेल जैसे-
    सांप और सीढ़ी,
    5 विकारों और माया पर जीत,
    100 स्वमानों की खोज,

    श्रीमत की खोज और प्राप्ति
     

  • 32 - बाबा इलेक्ट्रानिक्स स्टोर

  • बाबा की मुरली अलार्म घड़ी - IoT टेक्नोलॉजी द्वारा विभिन्न भाषा में दैनिक मुरली का बजना

  • बाबा की आवाज में बाबा की ट्रैफिक कंट्रोल प्लेयर घड़ी

  • बी.के. के लिए बाबा के सहायक उपकरण

  • हॉटस्पॉट या IoT से जुड़ा बाबा का ऑडियो वीडियो मुरली प्लेयर सभी भाषाओँ में उपलब्ध

  • ऑन-डिमांड कार्यक्रम देखने हेतु बाबा के चैनल और बाबा के डाटा सेंटर से जुड़ा बाबा का टीवी

  • बाबा के मोबाइल और कंप्यूटर

    और अंत में... अब बाबा की महसूसता हर पल, हर जगह, हर किसी को होगी... और तभी यहीं होगी...

    "हमारी राजधानी"

    ओम शान्ति
    BK D R Luhar


Hindi - Pdf Document